आजमगढ़ : युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली पुलिस ने युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीते 23 अप्रैल को वादिनी मुकदमा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ के द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि दिनांक 19.04.2025 को समय लगभग 17.00 बजे विपक्षी सद्दाम पुत्र मोतीन ग्राम मानपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ के मेरी पुत्री को बहला फूसलाकर घर से भगा ले गया। जिसमें अमिन्दर पुत्र पारस भी सामिल रहना। तथा प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति गाली गलौज देते हुए जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करना व जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमे दर्ज किया। शनिवार को थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभि0 सद्दाम पुत्र मोतीन और अमरेन्द्र पुत्र स्व0 पारस धरिकार निवासीगण मानपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ को माहुल मोड पर से गिरफ्तार कर लिया।
