Latest News

The News Complete in Website

वाराणसी : पॉलिटेक्निक एवं डी० फार्मा० में प्रवेश के लिए कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट कैथी वाराणसी के कैम्पस में निःशुल्क आवेदन प्रारंभ- डा. विजय यादव

1 min read

वाराणसी। डा. विजय इस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी(पॉलिटेक्निक) एवं डॉ बन्दना कॉलेज ऑफ फार्मेसी मे डिप्लोमा के लिए प्रवेश की प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया है,विजय इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी, वाराणसी जिसका कॉलेज कोड 4496 है व डा.बन्दना कालेज आफ़ फार्मेसी कालेज कोड 4053 है जनपद का सबसे पुराना पॉलिटेक्निक व फार्मेसी शिक्षण संस्थान है जिसने लगातार उत्कृष्ट परीक्षाफल एवं छात्र/छात्राओं को रोजगार से जोड़कर पुरे उत्तर प्रदेश में एक अलग पहचान बनायीं है I संस्थान में विभिन्न पाठ्यक्रम जैसे सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल उपलब्ध है I योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों, प्रयोगशालाओं, अनुशासन के दम पर यह शिक्षण संस्थान आज भी पूर्वांचल क्षेत्र में शीर्ष स्थान बनाये हुए है I जहाँ पर प्रवेश प्रक्रिया संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश (JEECUP) के माध्यम से संपन्न की जाती है I सरकार के स्तर पर आवेदन फॉर्म शुरू हो गए है जिसकी अंतिम तिथि 10 मई 2025 है I जिसका आवेदन शुल्क 300 रुपये, प्रोसेसिंग चार्ज एवं आने जाने का मिलाकर एक अभ्यर्थी का कुल 500 से 1000/-रुपये खर्च आता है I जिसे संस्था के प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा निःशुल्क कर दिया गया है I अतः छात्र/छात्रा संस्था पर आकर निःशुक्ल आवेदन कर सकते है I यह आवेदन प्रक्रिया पॉलिटेक्निक एवं डी० फार्मा० दोनों के लिए निशुल्क है I अतः वाराणसी एवं आसपास क्षेत्र के छात्र/छात्रा इसका लाभ उठाये एवं कॉलेज में अपना प्रवेश सुनिश्चित कराये I इसके लिए मोबइल नंबर 9451480289 7522803049 व 7522803034 7522803009 जारी किये गए है I

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *