पूरा देश सरकार और सेना के साथ- यशवंत सिंह
1 min read
लखनऊ. लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के संरक्षक पूर्व मन्त्री यशवंत सिंह ने पहलगाम टेरर अटैक के जवाब में पाकिस्तान में घुसकर आतंकी अड्डों क़ो नष्ट करने के लिए की गई भारतीय कार्रवाई का स्वागत किया है, इसे लेकर भारतीय सेना, भारत की सरकार, भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व की सराहना की है और कहा है कि इस कार्रवाई में पूरा देश भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ खड़ा है. इसी कतार में हम उत्तर प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी और समाजिक सेनानी भी हैं.
बुधवार क़ो दारुलशफा के कामनहाल और चन्द्रशेखर चबूतरा पर पहलग्राम के शहीदों के निमित्त आयोजित श्रद्धांजलि और संकल्प सभा में लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के संरक्षक पूर्व मन्त्री यशवंत सिंह ने कहा कि हम सभी लोकतंत्र सेनानियों और सामाजिक सेनानियों का यह शरीर महान भारत की सम्पति है. आतंक उन्मूलन के लक्ष्य क़ो हासिल करने के लिए भारत सरकार इस सम्पत्ति क़ो जब चाहे ले सकती है.
लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक यादव की अध्यक्षता में दारुलशफा के कामनहाल में हुई इस श्रद्धांजलि और संकल्प सभा में सबसे पहले पहलगाम के शहीदों क़ो श्रद्धांजलि अर्पित की गई. फिर सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित कर जवाबी सैन्य कार्रवाई का स्वागत किया गया और इसके लिए हर स्तर पर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का सहयोग करने का एलान किया गया.
इसके बाद ये लोकतंत्र सेनानी और सामाजिक सेनानी जुलुस की शक्ल में चन्द्रशेखर चबूतरा पर आए. यहाँ सभी लोगों ने भारत माता के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
श्रद्धांजलि सभा, संकल्प सभा और जुलुस में भारत की जनता ज़िंदाबाद, भारत की सेना ज़िन्दाबाद और मोदी योगी ज़िन्दाबाद के नारे विशेष रूप से लगाये गए.
