आजमगढ़ : परिचालक के खिलाफ कार्रवाई, वाहन स्वामी के देयकों से होगी कटौती
1 min readआजमगढ़। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आजमगढ़ डिपो ने एक शिकायत के आधार पर कड़ा कदम उठाते हुए बाह्यस्रोत परिचालक मुनीश कुमार को मार्ग से हटाने और अनुबंधित वाहन के स्वामी के देयकों से 1000 रुपये की कटौती का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई आईजीआरएस पर दर्ज शिकायत के बाद की गई, जिसमें वाहन के चालक और परिचालक पर निर्धारित रूट का पालन न करने का आरोप था।
शिकायतकर्ता विवेक तिवारी, ग्राम भोपालपुर, तहसील लालगंज, ने बताया कि पिछले पांच महीनों में तीसरी बार बस ने उनके पिता विनोद तिवारी, जो वरिष्ठ नागरिक और सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं, को गोसाई की बाजार से 1.5 किमी पहले बाईपास पर उतार दिया। इससे पहले भी विभाग ने दो अन्य परिचालकों पर 500 और 300 रुपये का जुर्माना लगाया था, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। शिकायत में कठोर कार्रवाई की मांग की गई थी, साथ ही चेतावनी दी गई थी कि यदि ऐसा दोहराया गया तो मामला न्यायालय में ले जाया जाएगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक अभिनव सोनकर ने जांच के बाद पाया कि चालक और परिचालक ने निगम के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया है। इसके परिणामस्वरूप, परिचालक मुनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से मार्ग से हटा दिया गया और वाहन स्वामी के देयकों से 1000 रुपये की कटौती का आदेश दिया गया।
