आजमगढ़ : किसी महापुरुष का अपमान हम बर्दास्त नहीं कर सकते हैं-राकेश रघुवंशी, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना
1 min read
हम क्षत्रिय हैं, राष्ट्र रक्षा के लिए हमारा सर्वस्व निछावर है- ध्रुव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष
आजमगढ़। नेहरू हाल में अखिल क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। भारत के सबसे साहसी और प्रतिष्ठित योद्धाओं में से एक महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती मनाने के लिए आजमगढ़ के क्षत्रिय एकत्रित हुए। दीप प्रज्ज्वलन के पूर्व रवि प्रकाश सिंह ने हल्दीघाटी की कविता पढ़ी।
कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व पहलगाम में शहीद 26 लोगों एवं आपरेशन सिंदूर में शहीद 5 सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मंच संचालन कर रहे पवन कुमार सिंह ने भारत पाकिस्तान के वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ” आज देश को हमारे सर्वस्व की जरूरत पड़ती है तो दिया जाएगा परन्तु यह आतंकवाद समाप्त होना चाहिए।”
विषय प्रवर्तन करते हुए रामजनम सिंह ने गौरव बोध कराया तथा महाराणा प्रताप एवं राणा सांगा के जीवन पर प्रकाश डाला। देश के लिए क्षत्रियों के त्याग और बलिदान की सराहना की।
मुख्य वक्ता राकेश सिंह रघुवंशी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि “महानायकों का अपमान बर्दास्त नहीं किया जाएगा चाहे वह कोई करे। साथ ही हम अपने पूर्वजों को भी बदल नहीं सकते और न ही किसी को हथियाने दे सकते हैं।” रघुवंशी ने समाज को एकजुट रहकर राष्ट्र के निर्माण में अपने योगदान को सुनिश्चित करने तथा अपने मन्विन्दुओं की रक्षा करने का आह्वान भी किया।
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने सरकार द्वारा पाकिस्तान को दिए जा रहे मुहतोड़ जबाब की सराहना की और कहा कि” हम क्षत्रिय हैं, यदि देह को जरूरत पड़ी तो सर्वस्व देश पर निछावर कर देंगे।”
शिक्षक नेता शैलेश राय, डॉ पूनम सिंह एवं जयशंकर सिंह ने भी अपने विचार वक्ता के रूप में रखे। कार्यक्रम का संयोजन तथा आभार प्रकटीकरण ठाकुर दिनेश सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाकांत सिंह ने किया। मंच संचालन पवन कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम में दीपक सिंह चौहान, उदयप्रताप सिंह, अरविंद सिंह, अलंकार कौशिक, अतुल कुमार सिंह, त्रिपुरारी सिंह, उपेंद्र सिंह, राजबहादुर सिंह, चंद्रपाल सिंह, राणा शिवसंत सिंह, चंदन सिंह, कृष्णपाल सिंह, विवेक कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
