मानवता तार-तार: जिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद नहीं मिला शव वाहन, ई-रिक्शा पर ले गए परिजन
1 min read
बदायूं। बदायूं में मानवता को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में एक महिला मरीज की मौत हो गई। उसका शव ले जाने के लिए परिजनों को शव वाहन नहीं मिला। इससे परिजन उसका शव ई-रिक्शा पर ले गए, जबकि अस्पताल में दो-दो शव वाहन हैं। वहीं, ई-रिक्शा पर शव ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा के रहने वाले अफजल ने अपनी पत्नी परवीन को जिला अस्पताल में बुधवार को भर्ती कराया था। बृहस्पतिवार को परवीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोग शव घर तक ले जाने को शव वाहन की तलाश करने लगे। परिजनों ने शव वाहन के लिए जिम्मेदार अधिकारी सीएमएस से संपर्क करना चाहा लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। शव वाहन का चालक मिला उसने परमीशन के बिना शव ले जाने से साफ इनकार कर दिया। परिवार के लोग उसके सामने गिड़गिड़ाते रहे लेकिन चालक एक न सुनी। मजबूर होकर परिजन शव को ई-रिक्शा में रखकर घर ले गए। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।