ग्रामसभा के पेड़ काटे जाने से ग्रामीणों में आक्रोश
1 min read
कहासुनी में इंस्पेक्टर व महिला पीआरडी जवान घायल
रायबरेली। यूपी के रायबरेली में नसीराबाद देहात गांव स्थित डेंगरा तालाब के बंधे पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ कटवाए जाने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। हंगामे की सूचना पर पहुंची राजस्व व पुलिस टीम से ग्रामीण भिड़ गए। ग्रामीणों ने टीम के साथ हाथापाई भी की। इस दौरान एक इंस्पेक्टर और महिला पीआरडी जवान घायल हो गए। इसके बाद और पुलिस बल बुलाया गया, तब मामला शांत हुआ। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।बताया गया कि तालाब के बंधे पर करीब 20 साल पहले ग्राम सभा की ओर से यूकेलिप्टस के पेड़ लगवाए गए थे। तालाब में एक पुराना शिव मंदिर भी बना हुआ है। गांव के ही दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने उस जमीन को अपना बताकर यूकेलिप्टस के पेड़ कटवाना शुरू कर दिया। इस पर ग्रामीण उग्र हो गए। वह लाठी-डंडा लेकर तालाब किनारे एकत्र हो गए। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जानकारी पर नायब तहसीलदार शमीम अहमद, कानूनगो अमर बहादुर सिंह एवं इंस्पेक्टर गोविंददास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाया कि एसडीएम के निर्देश पर पेड़ काटे जा रहे हैं। लेकिन, ग्रामीणों ने पेड़ काटने से मना कर दिया। पेड़ काटने वाली मशीन भी छीन ली। हाथापाई के दौरान इंस्पेक्टर गोविंददास, महिला पीआरडी माधुरी घायल हो गए। कानूनगो अमर बहादुर सिंह ने घटना की तहरीर दी। थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि जांच बाद आगे की कार्रवाई का जाएगी।