Latest News

The News Complete in Website

प्रेमी के साथ नाबालिग बेटी ने पहले मां का गला दबाया, फिर आइने के कांच से रेता गला; उतार दिए थे कपड़े

1 min read

लखनऊ। चिनहट इलाके में शनिवार देर रात 16 साल की किशोरी ने नाबालिग 17 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर मां को गला दबाया और फिर आईने के कांच से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने लूट व दुष्कर्म का रूप देने के लिए उनके शरीर के कपड़े हटा दिए और कमरे का कुछ सामान बिखरा दिया। वारदात के बाद प्रेमी भाग गया। किशोरी ने मोहल्ले वालों व मामा को फोन कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करते हुए उनकी बेटी व उसके प्रेमी को पकड़ लिया। पुलिस का दावा है कि मां बेटी के प्रेम-प्रसंग का विरोध करती थी और इसी से नाराज होकर बेटी ने प्रेमी संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह 40 वर्षीय महिला बेटी के साथ अकेली रहती थीं। वह एक सरकारी भवन में साफ-सफाई का काम करती थीं। रात करीब तीन बजे किशोरी ने मोहल्ले वालों और मामा को सूचना दी कि मां की तबीयत बहुत खराब है।

मोहल्ले वाले जब किशोरी के घर पहुंचे तो महिला का शव घर के सबसे पिछले कमरे में बिस्तर पर पड़ा था और खून बिखरा हुआ था। कुछ ही देर में किशोरी के मामा भी घर पहुंच गए। उन्होंने बहन का शव नग्न अवस्था में बिस्तर पर पड़े था। कमरे में खून बिखरा हुआ था। सूचना पर चिनहट पुलिस, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को घटनास्थल से खून से सना हुआ कांच का टुकड़ा भी मिला। महिला के भाई ने भांजी और पास में रहने वाले उसके प्रेमी पर बहन की हत्या का शक जताते हुए चिनहट थाने में केस दर्ज कराया।

पुलिस ने पहले मलला की बेटी को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह किया। बाद में पुलिस ने उसके प्रेमी को पकड़ा। प्रेमी से पूछताछ की गई तो उसने प्रेमिका संग मिलकर महिला की हत्या करने की बात कबूल ली। डीसीपी ने बताया कि दोनों को सोमवार को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। दोनों आरोपियोंं ने पुलिस को यह भी बताया कि वारदात के बाद वह लोग भागकर बंगलुरू जाना चाहते थे। एसीपी गोमतीनगर विनय द्विवेदी ने बताया कि महिला बेटी के प्रेम प्रसंग से खुश नहीं थी, क्योंकि आरोपी किशोर दूसरे समुदाय का है। वह बेटी को मना करती थी। वहीं आरोपी किशोर प्रेमिका की मां से रंजिश रहता था। इसी के चलते दोनों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *