भाजपा विधायकों का होगा ऑडिट, 2027 चुनावों के टिकट के लिए जनता की कसौटी पर कसे जाएंगे
1 min read
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने मौजूदा विधायकों के कामकाज और जनता के बीच छवि का कड़ा ऑडिट कराने जा रही है। इस ऑडिट के आधार पर ही पार्टी तय करेगी कि किस विधायक को अगले चुनाव में टिकट दिया जाए। पार्टी ने इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, जिसके तहत विधायकों को जनता की कसौटी पर परखा जाएगा।
भाजपा, जो प्रदेश में लगातार दो बार सरकार बना चुकी है, अब 2027 में हैट्रिक लगाने की रणनीति पर काम कर रही है। इसके लिए पार्टी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। सूत्रों के अनुसार, विधायकों के ऑडिट की जिम्मेदारी राज्य सरकार को दी गई है, जिसने कुछ एजेंसियों को गोपनीय तरीके से इस काम में लगा दिया है।
ऑडिट की प्रक्रिया और मापदंड
– प्रदर्शन का मूल्यांकन: पहली और दूसरी बार के विधायकों के कामकाज का आकलन।
– विकास निधि का उपयोग: क्षेत्र में विकास निधि के खर्च की स्थिति।
– जनसमस्याओं का समाधान: जनता की शिकायतों के निपटारे में सक्रियता।
– चुनावी प्रदर्शन: पिछले चुनाव में कम मार्जिन से जीत के कारणों का विश्लेषण।
– जनता में छवि: विधायक की जनता के बीच लोकप्रियता और विश्वसनीयता।
– चुनावी संभावना: 2027 में जीत की संभावना।
ऑडिट के बाद विधायकों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ए, बी और सी श्रेणियों में बांटा जाएगा। सबसे ज्यादा अंक पाने वाले विधायकों को ‘ए’ श्रेणी में रखा जाएगा, जबकि अन्य को अंकों के आधार पर ‘बी’ और ‘सी’ श्रेणियों में स्थान मिलेगा। इसके साथ ही, सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक और राजनीतिक समीकरणों के आधार पर सर्वे होगा। इस सर्वे में विपक्षी दलों की स्थिति, जातिगत समीकरण और जनता की धारणा को भी शामिल किया जाएगा।
सर्वे और ऑडिट से तैयार डाटा को सरकार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सौंपेगी। इस डाटा के आधार पर टिकट वितरण में पारदर्शिता और रणनीतिक निर्णय सुनिश्चित किए जाएंगे। पार्टी का लक्ष्य उन विधायकों को प्राथमिकता देना है, जो जनता के बीच मजबूत पकड़ रखते हों और चुनाव में जीत की संभावना को बढ़ा सकें।
भाजपा की इस रणनीति से साफ है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में विधायकों को टिकट पाने के लिए कठिन अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा। यह कदम न केवल पार्टी की जीत की संभावनाओं को मजबूत करेगा, बल्कि विधायकों को जनता के प्रति और जवाबदेह बनाएगा।
