आजमगढ़ ब्रेकिंग : शिबली कॉलेज में 44 लाख के घोटाले की जांच शुरू, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की टीम अचानक पहुंची
1 min read
आजमगढ़। शिबली कॉलेज, आजमगढ़ में 44 लाख रुपये से अधिक के कथित घोटाले की जांच के लिए बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की सात सदस्यीय जांच टीम मंगलवार को अचानक कॉलेज पहुंची। दो वाहनों से पहुंची इस टीम ने कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा दिया।
जानकारी के अनुसार, जांच टीम ने शिबली कॉलेज पहुंचने से पहले आजमगढ़ के कमिश्नर से मुलाकात की थी। कमिश्नर की संस्तुति पर ही बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने इस घोटाले की जांच के लिए विशेष दल गठित किया। जांच दल अब कॉलेज के वित्तीय रिकॉर्ड और प्रशासनिक दस्तावेजों की गहन पड़ताल कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, यह घोटाला कॉलेज के वित्तीय प्रबंधन और अनियमितताओं से जुड़ा है। जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
कॉलेज प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जांच पूरी होने के बाद बोर्ड ऑफ रेवेन्यू अपनी रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
