अवैध कब्जा मुक्त कराने में लापरवाही पर लेखपाल व कानून गो सहित छह पर गिरी गाज, कई पर आरोप पत्र तैयार
1 min read
लखनऊ। सरकारी भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराने में लापरवाही और शिथिलता बरतने पर लेखपाल व कानूनगो सहित छह लोगों पर गाज गिरी है। मंडायुक्त ने सख्त निर्णय लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। वहीं, उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर व नगर निगम तहसीलदार अरविंद पांडे के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए शासन को निलंबन के लिए पत्र प्रेरित करने को कहा गया है। मंडलायुक्त ने मामले में ग्राम भेहसा व कल्ली पश्चिम के लेखपाल सुनील तिवारी, दीपक व कानूनगो अशोक पांडे, पाटन दींन तिवारी और नगर निगम लेखपाल मृदुल मिश्रा व संदीप यादव द्वितीय को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।
