Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : महाराजा सुहेलदेव को पीएम-सीएम ने दिया सम्मान

1 min read

ओमप्रकाश बोले- हम लोडर नहीं, लीडर बनाना चाहते हैं
आजमगढ़। आजमगढ़ के अतरौलिया स्थित एक कॉलेज मैदान में बुधवार को आयोजित वंचित शोषित युवा जागरूकता महारैली में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम गुलाम को गुलामी का एहसास कराते हैं, लोडर नहीं, लीडर बनाना चाहते हैं। रैली की अध्यक्षता भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने की। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब समाज के वंचित और शोषित युवाओं को जागरूक करने का समय है। जिस दिन यह युवा जाग गया, उस दिन परिवर्तन निश्चित होगा। राजभर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव को भुला दिया। जबकि एनडीए सरकार ने उन्हें सम्मान दिया। उन्होंने बहराइच में प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास और मुख्यमंत्री द्वारा मूर्ति अनावरण को ऐतिहासिक कदम बताया। जौनपुर में महेंद्र राजभर पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि यह हमला माल के बंटवारे को लेकर हुआ है। अखिलेश यादव ने हमारी पार्टी को कमजोर करने की साजिश रची है। राजभर ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव को घेरते हुए कहा कि क्या आजमगढ़ में कोई और यादव नेता नहीं जो चुनाव लड़ सके? हर बार आप ही सैफई से आकर लड़ते हैं? विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर बन रहा है, महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति लग रही है, गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं और विपक्ष इन सबका विरोध कर रहा है। लगता है जैसे पाकिस्तान का पानी पी लिए हैं। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की सभी 10 विधानसभा सीटों पर मेरी नजर है, हम अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को उसका हक दिलाकर रहेंगे। इस मौके पर पार्टी के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *