आजमगढ़ में हादसों का सिलसिला, नौ लोगों की दर्दनाक मौत, कई परिवार उजड़े
1 min read
आजमगढ़। जिले में अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। सरयू नदी में डूबने, करंट लगने, सड़क हादसों और आत्महत्याओं ने कई परिवारों को सदमे में डाल दिया। महराजगंज के गंगापुर घाट पर बुधवार को दाह संस्कार के बाद स्नान के दौरान चार युवक गहरे पानी में चले गए। तीन को बचा लिया गया, लेकिन 18 वर्षीय विपुल की डूबने से मौत हो गई। विपुल, अराजी अमानी गांव का निवासी और कक्षा आठ का छात्र था।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के जैगहा मोड़ पर मंगलवार रात डीजे वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सुघरपुर निवासी अभिषेक राजभर (24) की मौत हो गई, जबकि उनके फूफा प्रमोद राजभर (45) गंभीर रूप से घायल हैं। महाराजगंज थाना क्षेत्र के नौबरार देवाराजजीद गांव में मंगलवार शाम राजेश कुमार (30) शटरिंग कार्य के दौरान करंट की चपेट में आ गए। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अहरौला थाना क्षेत्र के डाही बढ़यापार गांव में बुधवार को पीओपी कारीगर श्रीकृष्णा (26) ने शीशम के पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। श्रीकृष्णा वाराणसी में काम करता था और मंगलवार रात घर लौटा था। Pअंबेडकर नगर के जलालपुर थाना क्षेत्र के ओसरहा गांव निवासी पीएसी जवान आदेश कुमार यादव (44) की बुधवार भोर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह छह माह से बीमार थे।
मलिकशाहपुर के फिरोज अहमद (80) बुधवार सुबह कोटिला बाजार चाय पीने जा रहे थे, तभी एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हरियाणा के पलवल जिले में 9 जून को आजमगढ़ निवासी मजदूर अजहर हुसैन की सड़क हादसे में मौत हो गई। बघौला से पृथला जाते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल में बुधवार सुबह आदिल कुरैशी (25) अपने ननिहाल में बने नए मकान की छत से गिरकर मृत पाया गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार किया, और पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बरदह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सोहौली में बुधवार शाम आकांक्षा राय (35) ने अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
