आजमगढ़: झाड़-फूक के बहाने किशोरी से दुष्कर्म, ओझा गिरफ्तार
1 min read
आजमगढ। फुलपुर कोतवाली क्षेत्र में झाड़-फूक के नाम पर एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी ओझा मोहन राम को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, फुलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी को पेट दर्द की शिकायत थी। दवा और इलाज से आराम न मिलने पर उसकी मां उसे झाड़-फूक के लिए तिवरिया खुर्द निवासी मोहन राम, पुत्र स्व. हरखू, के पास ले गई। 12 जून को रात करीब 8 बजे किशोरी को ओझा के पास छोड़कर मां घर लौट आई। अगले दिन, 13 जून को किशोरी ने अपनी मां को बताया कि ओझा ने रात में उसके साथ दुष्कर्म किया।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने अपनी टीम के साथ टेउंगा मोड़ पावर हाउस तिराहा के पास से आरोपी मोहन राम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।