Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विद्युत विभाग एलर्ट

1 min read

मुख्य अभियंता ने की तैयारियों की समीक्षा, उपकेंद्र का किया निरीक्षण

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के चकिया पवई में मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए विद्युत विभाग पूरी तरह से एलर्ट मोड में है। निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्य अभियंता ने मंगल इंजीनियर रामबाबू, अधीक्षण अभियंता घनश्याम और अधिशासी अभियंता केके वर्मा के साथ फूलपुर और पवई उपकेंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य अभियंता ने पवई उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर और मशीनों का निरीक्षण किया। साथ ही सभा स्थल और पवई क्षेत्र के विभिन्न फीडरों की पेट्रोलिंग कराई। उन्होंने सभा स्थल पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था का जायजा लिया और निर्देश दिए कि कार्यक्रम तक सभी अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र में मौजूद रहें। किसी भी तरह की तकनीकी खराबी को तत्काल ठीक किया जाए ताकि विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी फूलपुर भूप सिंह, पवई के अवधेश यादव, अवर अभियंता मनोज कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। अधिशासी अभियंता फूलपुर को लगातार निरीक्षण करने और किसी भी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *