Latest News

The News Complete in Website

गन्ने के खेत में मिले लापता बच्ची के अवशेष, देखा तो पछाड़ खाकर गिरे घरवाले; पुलिस कर रही जांच

1 min read

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में तीन दिन पहले लापता बच्ची के अवशेष गन्ने के खेत में पड़े मिले। कपड़े से घरवालों ने बच्ची की पहचान की। घटना से घरवालों की चीख निकल गई। वह पछाड़ खाकर गिर गए। ग्रामीण परेशान परिजनों को ढांढस बंधाते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

घटना थानगांव क्षेत्र के बजरंग गढ़ की है। बीती 17 जून की सुबह करीब 11 बजे गांव निवासी जाकिर की पुत्री जिकरा (5) गायब हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी बच्ची का कहीं पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके बच्ची की तलाश शुरू की।

सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष अतुल शुक्ला और टीम लगातार बच्ची को सर्च कर रही थी। आसपास खेतों में सर्च अभियान चलाया। गांव में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला। अब तीन दिन बाद शुक्रवार को गांव से करीब 200 मीटर दूर बभिया निवासी जगमोहन के गन्ने के खेत में बच्ची के अवशेष मिले हैं।

कपड़े से परिजनों ने बच्ची की पहचान की

सूचना पर पहुंची पुलिस को बच्ची अवशेष (खोपड़ी, हाथ की हड्डियां, कॉलर बोन, निचला जबड़ा) बिखरे पड़े मिले। वहीं पास में काले रंग का एक वस्त्र पड़ा मिला। कपड़े से परिजनों ने बच्ची की पहचान की। सूचना पर सीओ वेद श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष अतुल शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया किसी जंगली जानवर द्वारा बच्ची का शिकार करने की आशंका जताई जा रही है। सीओ ने बताया कि अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपार्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

परिजनों ने बच्ची की शिनाख्त की है। लेकिन, ऐहतियातन डीएनए जांच भी कराई जाएगी। ताकि बच्ची की स्पष्ट जानकारी हो सके। वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है।

बीते चार दिन में जंगली जानवर ने दो बकरों को भी निशाना बनाया। पास के ही बेररा गांव के कलीमुल्ला का बकरा 17 जून को जंगली जानवर उठा ले गया था। इसी गांव के रहने वाले मुनीर का बकरा भी बृहस्पतिवार को जंगली जानवर उठा ले गया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *