विजिलेंस टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ धरा, अपने साथ ले
1 min read
रायबरेली। यूपी के रायबरेली में शुक्रवार को लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेमचंद रावत को 50 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसे खंड विकास अधिकारी कार्यालय से पकड़ा गया है। टीम आरोपी को पकड़ने के बाद लखनऊ लेकर चली गई।
बताया गया कि डलमऊ विकासखंड के तेरुखा ग्राम में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेमचंद रावत ने विकास कार्यों में लगने वाली निर्माण सामग्री के आपूर्तिकर्ता राज ट्रेडर्स से भुगतान करने के नाम पर 50 हजार की मांग की थी। निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ता का लगभग दो लाख रुपये का भुगतान शेष है। आपूर्तिकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम से शिकायत की थी।
टीम ने गोपनीय जांच कराई गई तो मामला सही मिला। इसके बाद शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम ने खंड विकास कार्यालय में जाल बिछाया। ग्राम विकास अधिकारी प्रेमचंद रावत घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम संबंधित दस्तावेज भी अपने साथ ले गई।
डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। लेकिन, आरोपी को थाने में नहीं लाया गया है। टीम उसे अपने साथ ले गई है। आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी डलमऊ के संतपुर गांव का रहने वाला है।
