दंपती को ट्रक ने कुचला: सड़क से चिपक गया शरीर का नीचला हिस्सा, दर्द से कराहते देख कांप गई लोगों की रूह; मौत
1 min readवाराणसी। वाराणसी में बड़ागांव थानाक्षेत्र के रिंग रोड चौराहे पर शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, जौनपुर जनपद के खुटहन थानाक्षेत्र स्थित मोजीपुर गांव निवासी रविंद्र यादव (30) अपनी पत्नी रानी यादव के साथ बाइक पर सवार होकर वाराणसी से बाबतपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह रिंग रोड चौराहे पर पहुंचा, उसी समय हरहुआ से राजातालाब की ओर मुड़ रहा यूरिया लदा ट्रक बाइक से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दंपती ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आ गए, जिससे उनके कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह कुचल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
मिर्जामुराद क्षेत्र के खजूरी गांव स्थित नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर शुक्रवार को दोपहर में अचानक बाइक का पावर ब्रेक मारने से बाइक सवार भाई बहन सड़क पर फिसल कर गिर पड़े और घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायल भाई-बहन को इलाज हेतु पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
भदोही निवासी अविनाश (25) वर्ष अपनी बहन श्वेता (21) को बाइक पर बैठाकर एक प्रतियोगी परीक्षा दिलाने के लिए वाराणसी की तरफ जा रहे थे कि क्षेत्र के खजुरी गांव स्थित नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर अचानक पावर ब्रेक मारने पर फिसल कर सड़क पर गिरकर दोनों बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।
