आठ फीट लंबा मगरमच्छ दिखा, वन विभाग टीम की मशक्कत के बाद भी पकड़ से दूर, ग्रामीणों में दहशत
1 min read
मिर्जापुर। हलिया वनरेंज के सुबांव कलां के गढ़वा गांव कोल बस्ती में शनिवार की रात मोलई कोल के घर में लगभग आठ फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का काफी प्रयास किया। लेकिन मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता हाथ नही लगी।
मगरमच्छ पास स्थित सुसुआड़ नाले के गहरे पानी में जाकर कूद गया। मगरमच्छ के नहीं पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। रेंजर अवध नारायण मिश्र ने बताया कि गढ़वा गांव में सुसुआड़ नाले के पास निकले लगभग आठ फीट लंबे मगरमच्छ को टीम द्वारा सुरक्षित पकड़ने का काफी प्रयास किया गया।
लेकिन मगरमच्छ पास स्थित सुसुआड़ नाले के गहरे पानी में जाकर कूद गया। एहतियात के तौर पर मगरमच्छ को पकड़ने के लिए सुरक्षा श्रमिकों की ड्यूटी लगाई गई है। बाहर निकलने पर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा बांध में छोड़ा जाएगा।
