Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : हवलदार यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना, गोरखपुर एक्सप्रेस-वे पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप  

1 min read

अखिलेश यादव के विकास कार्यों की अनदेखी पर सीएम योगी को घेरा, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का जिक्र  

बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षक भर्ती में अनियमितताओं पर योगी सरकार को लताड़, भाजपा को बताया ‘झूठ की मशीन’

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, आजमगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखे हमले किए। उन्होंने गोरखपुर एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के दौरान सीएम योगी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास कार्यों पर की गई टिप्पणी को ‘अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने’ जैसा करार दिया। यादव ने कहा कि संत होने के बावजूद मुख्यमंत्री का तथ्यों को नजरअंदाज कर झूठ बोलना शोभा नहीं देता।

हवलदार यादव ने दावा किया कि देश का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्सप्रेस-वे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे, अखिलेश यादव की सरकार ने बनाया था। गोरखपुर एक्सप्रेस-वे के लिए 70% जमीन अधिग्रहण और टेंडर प्रक्रिया भी उनकी सरकार में पूरी हो चुकी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 91.5 किलोमीटर के फोर-लेन एक्सप्रेस-वे पर 72,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करना घोर भ्रष्टाचार है।

जिला अध्यक्ष ने आजमगढ़ के ऐतिहासिक महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि 1857 में सूबेदार भोंदू सिंह यादव के नेतृत्व में इस जनपद ने अंग्रेजों के खिलाफ पहली बगावत की थी। यह जनपद साहित्यकारों जैसे हरिऔध, राहुल सांकृत्यायन, और शिब्ली नोमानी की कर्मभूमि है, जो गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि यहां दंगा कराने की कोशिशें कभी सफल नहीं हुईं।

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बेरोजगारी, महंगाई, और किसानों की समस्याओं पर चुप रहते हैं और केवल ‘नफरती भाषा’ बोलते हैं। उन्होंने 69,000 शिक्षक भर्ती में अनियमितताओं का जिक्र करते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने इसे गलत ठहराया है। पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि 18,000 से अधिक ओबीसी और एससी/एसटी आरक्षण कोटे की सीटें सामान्य वर्ग के लोगों को दे दी गईं, जिस पर सरकार खामोश है।

अंत में, हवलदार यादव ने भाजपा को ‘झूठ बोलने की मशीन’ करार देते हुए कहा कि जनता उनकी सच्चाई को समझ रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *