आजमगढ़ : सड़क पर शव रखकर हंगामा, अस्पताल पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप, मरीज की मौत पर आक्रोश
1 min read
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मार्ग पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कयजड़ा गांव निवासी भुआल को पित्त की थैली में पथरी की शिकायत थी। शुक्रवार को अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिजनों का आरोप है कि गलत ऑपरेशन के कारण मरीज की स्थिति और खराब हुई। दूसरे अस्पताल के चिकित्सक ने गलत ऑपरेशन की पुष्टि की और मरीज को वाराणसी रेफर किया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही भुआल की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास शुरू किया। प्रदर्शन के कारण सड़क पर आवागमन बाधित हो गया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने परिजनों से शांति बनाए रखने की अपील की और मामले की जांच का आश्वासन दिया। फिलहाल, पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने और परिजनों के साथ बातचीत कर समाधान निकालने में जुटी है।
