आजमगढ़: सांप के काटने से 9 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
1 min read
आजमगढ़। जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा गांव में शनिवार दोपहर एक दुखद घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। अबरसन गांव निवासी योगेंद्र यादव का 9 वर्षीय बेटा प्रांजल यादव, जो अपनी मां पूजा यादव के साथ ननिहाल आया था, सांप के काटने से असमय काल के गाल में समा गया।
घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जब प्रांजल घर से 100 मीटर दूर रामदरस यादव के घर के पास लगे आम के पेड़ के नीचे गिरे आम लेने गया था। अचानक बारिश शुरू होने पर वह पास के टिन शेड मंडई में छिप गया, जहां पहले से मौजूद एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजनों को सूचना मिलते ही प्रांजल को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद उसने दम तोड़ दिया।
प्रांजल की असमय मृत्यु से उसके ननिहाल और ससुराल में कोहराम मच गया। मां पूजा यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार कह रही थीं, “किस मुंह से ससुराल जाऊंगी और वहां क्या बताऊंगी?” प्रांजल कक्षा 4 का छात्र था और अपने माता-पिता की इकलौती संतान। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
अहरौला पुलिस ने घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में सांपों का खतरा बढ़ जाता है, जिसके लिए सावधानी बरतना जरूरी है।
