Latest News

The News Complete in Website

मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में मारपीट, तीन पंडों और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

1 min read

मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी धाम में शुक्रवार की रात शयन की तैयारी के समय पूजा करने पहुंचे पंडा ने बड़े श्रृंगारिया और उनके पुत्र से मारपीट कर लिया। गर्भगृह में मां के सामने ही पंडा मारपीट करने लगे। मामले में पुलिस ने बड़े श्रृंगारिया की तहरीर पर तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना क्षेत्र के पाकरतर निवासी बड़े श्रृंगारिया विश्व मोहन मिश्रा ने तहरीर देकर बताया कि वह प्रतिदिन माता के गर्भगृह में मां के शयन कराने के उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हैं। शुक्रवार की रात प्रतिदिन की तरह वह और उनके पुत्र शिवांजू मिश्रा मां का शयन कराने के लिए मंदिर के गर्भगृह में पहुंच कर तैयारी करा रहे थे।

11:55 बजे अमित पांडेय अपने भाई सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय व कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर कार्य में अवरोध उत्पन्न करने लगे। कहा कि जब तक पूजा-पाठ नहीं कर लूंगा तब तक माता का शयन नहीं होगा। मना करने पर आक्रोशित होकर अमित पांडेय अपने भाईयों और अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनको और उनके पुत्र को मारने-पीटने लगे। वहां उपस्थित दर्शनार्थी और सेवक ने बीच-बचाव किया। जिससे जान बच सकी।

मारपीट में पुत्र शिवांजू मिश्रा की सोने की चेन व रुद्राक्ष की चांदी लगी माला छीनकर चले गए। धमकी दिया कि शिकायत करोगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इस दौरान झांकी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में भी भगगड़ मच गई।

एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि अमित पांडेय, सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय व अज्ञात के खिलाफ मारपीट, डकैती, धमकी देना, शांतिभंग करना, किसी व्यक्ति को उसके रोजगार या व्यवसाय से वंचित करने के लिए उत्पीड़न करने से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *