मदरसे में महापाप: देर रात तमंचा ले छात्रावास में घुसा इमाम, छात्रा से दरिंदगी, परिजनों को घटना बता फफक पड़ी वो
1 min read
डिलारी। डिलारी के एक आवासीय मदरसे में रहकर पढ़ रही छात्रा ने मदरसे के इमाम पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। शिकायत करने पर पिता व भाई को जान से मारने की धमकी दी । घटना के बाद से आरोपी मदरसे का आफिस बंद फरार हो गया।
क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री मदरसे में पढ़ती है। रात को उसी मदरसे में बने हॉस्टल में छात्राओं के साथ रहती है। 10 जुलाई को घर पहुंची छात्रा ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी । पीड़िता की मां ने दी तहरीर में बताया छह जुलाई की रात को अपने कमरे में सोई हुई थी। रात को दो बजे कमरे में आरोपी आया और हाथ पकड़कर व मुंह बंद कर जबरन खींचते हुए दूसरे कमरे में ले गया । वहां पर आरोपी ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। घर व पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी ने पिता व भाई को जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़ित छात्रा की मां ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया तहरीर आई है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
भोजपुर में दलित समाज की नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देकर जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीण की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया कि शनिवार शाम उसकी 13 वर्षीय बेटी परचून की दुकान पर बैठी थी।
तभी गांव पीपलसाना निवासी नावेद अपने एक साथी के साथ दुकान पर आया और उससे छेड़खानी करने लगा। मोबाइल नंबर मांगते हुए बात न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। लड़की ने युवकों को उनकी हरकत पिता को बताने की बात कही।
इस पर युवकों ने जातिसूचक गालियां देते हुए लड़की को उठाकर ले जाने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी नावेद व उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मुकदमे की विवेचना सीओ ठाकुरद्वारा रुद्र कुमार सिंह कर रहे हैं।
