Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : दलित परिवार पर दबंगों का हमला, महिला को किया अर्द्धनग्न, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

1 min read

पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, जांच शुरू

आजमगढ़: जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के अवदह खास गांव में मंगलवार रात भूमि विवाद को लेकर एक दलित परिवार पर हमला हुआ। असलहों से लैस हमलावरों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को पीटा, एक महिला को अर्द्धनग्न किया और घर में लूटपाट के बाद आगजनी की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता शिवकुमारी, पत्नी उमेश चंद, ने बताया कि उनके पति ने दुलारगंज बाजार में यूनियन बैंक के पास जमीन खरीदकर मकान बनाया था, जिसे लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। हमलावर मकान छोड़ने का दबाव बना रहे थे। मंगलवार रात करीब दो बजे रजवंत सिंह, बलवंत सिंह, दुश्यंत सिंह, विकास सिंह और तीन अन्य लोगों ने तमंचा, पिस्तौल, लाठी और कुल्हाड़ी लेकर उनके घर पर हमला बोल दिया।

हमलावरों ने सोते समय घर में घुसकर शिवकुमारी के बेटों राहुल, विशाल, विवेक और अन्य पर असलहा तान दिया। जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की गई। शिवकुमारी जब बचाव के लिए भागीं तो उनकी साड़ी खींची गई, जिससे वह अर्द्धनग्न हो गईं। हमलावरों ने मंगलसूत्र, सोने की चेन और तीन लड़कियों के मोबाइल लूट लिए। घर में रखी पांच बाइक, टेंट का सामान और सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए, साथ ही सामान में आग लगा दी गई। एक डीवीआर भी लूट लिया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *