Latest News

The News Complete in Website

केंद्रीय इकाई में सहायक महासचिव बने आनन्द, बीएसएनएल में हर्ष

1 min read
सातवां वेतन की मांग पूरा होने तक जारी रहेगा संघर्ष : आनन्द
आजमगढ़। बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के 11वें अखिल भारतीय सम्मेलन में आजमगढ़ के आनन्द कुमार सिंह को सर्वसम्मति से केंद्रीय इकाई में सहायक महासचिव बनाए जाने से बीएसएनएल कर्मियों में हर्ष व्याप्त है। श्री सिंह को लगातार बधाईयां मिल रही है कि अब और मजबूती से हमारी समस्याओं को शीर्ष नेतृत्व तक पहुचेगा और उसका निदान होगा।
बताते चले कि यह अखिल भारतीय सम्मेलन तमिलनाडु के कोयंबटूर नगर में सम्पन्न हुआ था। जिसमे आजमगढ़ के आनन्द कुमार सिंह शामिल थे। जैसे ही आजमगढ़ स्थित सी-डाट कार्यालय पर पहुंचे तो उन्हें माल्यार्पण कर आजमगढ़ के बीएसएनएल कर्मियों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।
स्वागत में करते हुए बीएसएनएल के प्रचलन क्षेत्र प्रमुख अनिल कुमार मीणा ने कहाकि कर्मचारियों हितों के लिए आनंद सिंह सदैव तत्पर रहे है और केंद्रीय इकाई तक अपनी समस्या और सुझाव रखने में आसानी होगी।
बधाई सहायक महाप्रबंधक केपी विश्वकर्मा, वित्त लेखाधिकारी अरविंद कुमार उपाध्याय ने भी आनंद सिंह ने पूरे देश में आजमगढ़ को गौरवांवित किया है।
शीर्ष नेतृत्व से लेकर सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए केंद्रीय सहायक महासचिव आनंद कुमार सिंह ने कहाकि कर्मचारी हित और उनकी समस्याओं का निदान ही हमारी प्राथमिकता है। आज तक बीएसएनएल कर्मियों ने अपने संघर्ष के बल पर ही अपनी समस्याओं का निदान कराया है, और बीएसएनएल 5जी, सातवां वेतन आदि लंबित मांगों के लिए हम आगे भी मुखर रहेंगे और जमीनी संघर्ष करते रहेंगे।
बधाई देने वालों में सहायक जिला सचिव प्रशांत यादव, प्रांतीय संगठन मंत्री सुनील कुमार उपाध्याय, माता प्रसाद यादव, छेदी शर्मा, संतोष कुमार सिंह, रामफेर राम, अभिनव द्विवेदी, गुरु चंद प्रथमनंद सिंह, गुलाब यादव, अब्दुल्ल हन्नान, देवेश यादव, कमलेश यादव, एसपी सिंह, कुसुमलता मौर्या, अब्दुल कादिर, शिव शंकर मौर्य, वीरेंद्र चौबे, महेश, हरिदरस राय, राजाराम प्रजापति, वरुण गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, गुलाब मौर्या, तौफीक आलम, राज नारायण चौरसिया, सर्वेश पांडेय, परमेश्वर शाह, संतोष श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रजापति, बालमुकुंद, किसमती देवी, नीलम पांडे, विद्या देवी, संदीप आदि शामिल रहे।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *