अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग, हमलावरों की तलाश में पांच टीमें गठित
1 min read
बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर फायरिंग की गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े तीन बजे रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के घर के बाहर फायरिंग की सूचना मिली थी। इस पर एसओजी और सर्विलांस टीम को मौके पर भेजा गया। घटना की पुष्टि होने पर तहरीर लेकर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। हमलावरों की फुटेज मिली है। इनकी तलाश में पांच टीमों का गठन किया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
