बस के टकराते ही कूद गए गए थे परिचालक रेहान, ड्राइवर से होगी पूछताछ, हादसे में पांच की हुई थी मौत
1 min read
लखनऊ। काकोरी बेहता नदी पुल के पास रोडवेज बस की दुर्घटना के मामले में पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ करेगी। आरोपी चालक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है। काकोरी पुलिस का कहना है कि मथुरा के बिजहारी, अराया निवासी नरदेव के पिता चंद्रदेव ने मथुरा के बिजहारी, अराया निवासी नरदेव के पिता चंद्रदेव ने कैसरबाग डिपो की बस संख्या UP78 एलएन 1340 के चालक पर केस दर्ज कराया था।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि छानबीन में सामने आया है कि बस अनिल कुमार वर्मा चला रहे थे। वहीं, बस पर परिचालक मो. रेहान थे। दुर्घटना के दौरान रेहान बस से कूद गए थे, जिससे उन्हें हल्की चोट आई। वहीं, अनिल गंभीर रूप से घायल हैं। अनिल की हालत में सुधार हो रहा है। अनिल से हादसे की वजह के बारे में पूछताछ की जाएगी। इसके आधार पर आगे की कार्यवाही होगी। उल्लेखनीय है कि तेज रफ्तार बस ने पांच लोगों को रौंद दिया था। हादसे में पांचों की मौत हो गई थी। वीहीं, बस में सवार 19 यात्री घायल हो गए थे।
