कैंटर-कार की आमने-सामने भिड़ंत, दोनों वाहनों में लगी आग, पांच जिंदा जले, एक घायल
1 min read
अलीगढ़। अलीगढ़ के अकराबाद थाना अंतर्गत जीटी रोड स्थित गोपी पुल के ऊपर आज सुबह कैंटर और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कैंटर और कार में आग लग गई। आग लगने से दोनों वाहनों में सवार पांच लोग जिंदा जल गए। हादसे में एक गंभीर घायल हुआ है।
जला हुआ कैंटरप्राप्त जानकारी के अनुसार गोपी पुल के ऊपर आज सुबह पांच बजे एक कैंटर और कार के बीच टक्कर हो गई। जिससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार लोग तथा कैंटर चालक की जिन्दा जलकर मौत हो गई। चारों मृतक हाथरस में कस्बा सिकंदराराऊ के रहने वाले थे। उनके सभी परिजन सूचना मिलने के बाद अलीगढ़ पोस्टमार्टम हाउस पर रवाना हो गए । चार लोगों की मौत से सिकंदराराऊ नगर में मातम छा गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
