Latest News

The News Complete in Website

आई लव मोहम्मद विवाद: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद बोले-हर मुसलमान के दिल में मोहम्मद, दिखाने की जरुरत नहीं!

1 min read

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शनिवार को बरेली में हुई घटना को लेकर बड़ा बयान दिया। अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मस्जिद इबादत की जगह है, वहां नमाज पढ़ने के लिए लोग इकट्ठा होते हैं, न कि उत्पात करने के लिए।

उन्होंने कहा कि मोहम्मद के लिए मोहब्बत हर मुसलमान के दिल में होती है, इसे किसी को दिखाने या साबित करने की जरूरत नहीं है। इमरान मसूद ने कहा, मैंने पहले भी कहा था कि आई लव मोहम्मद।

सांसद ने कहा कि मोहम्मद मेरी जिंदगी का मकसद हैं और उनके आदर्शों व उसूलों पर चलना ही असली पैगाम है। यह नहीं कि सड़क पर आकर इस तरह की हरकतें करें। यह समझना मुश्किल है कि आखिर ऐसा तमाशा क्यों किया जा रहा है। किसी हाल में यह जायज नहीं है और इससे बचना होगा।

सांसद मसूद ने अपील की कि मौलानाओं को आगे आकर ऐसी स्थितियों को रोकने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने लखनऊ में लगे आई लव बुलडोजर वाले पोस्टरों पर भी निशाना साधा। उन्होंने सवाल उठाया कि इस तरह का खेल क्यों खेला जा रहा है, क्या यह 2027 के चुनाव की पटकथा लिखने की शुरुआत है?

इमरान मसूद ने कहा कि इस खेल के पीछे जो लोग हैं उन्हें पहचानना होगा, क्योंकि इस तरह नफरत का माहौल फैलाना देश के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाई करती है, यह कोई नई बात नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन चीजों से दूर रहें जिनसे नफरत फैलती है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *