आजमगढ़ : घूस मांगने के आरोप एवं लापरवाही में दो पुलिसकर्मी निलंबित
1 min read
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाले दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। थाना निजामाबाद में तैनात आरक्षी सुमित सिंह और थाना कोतवाली में नियुक्त कांस्टेबल पिन्टू कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है।
थाना निजामाबाद में तैनात आरक्षी सुमित सिंह को अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है। एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की। साथ ही, सभी पुलिस कर्मियों को चेतावनी दी गई कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें, अन्यथा कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
वहीं बुधवार को थाना कोतवाली में नियुक्त कांस्टेबल पिन्टू कुमार द्वारा पासपोर्ट सत्यापन के कार्य में रुपये मांगने का मामला सामने आया। इस घटना को पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला मानते हुए एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से पिन्टू कुमार को निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू की गई है। आजमगढ़ पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने इसकी जानकारी सार्वजनिक की।
