Latest News

The News Complete in Website

आज़मगढ़: SIR समीक्षा ! नए बूथों का दो बार होगा सत्यापन, डीएम ने 18 वर्ष वाले सभी युवाओं के नाम जोड़ने के निर्देश

1 min read

आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं ताकि कोई अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और सभी पात्र नागरिकों के नाम दर्ज हों। राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने का अनुरोध किया गया। तहसीलदार/नायब तहसीलदार एक सप्ताह के भीतर मतदान स्थलों का सत्यापन कर लें और जिन विद्यालयों को गिराया गया है, उन्हें सूची से हटा दें। नए मतदेय स्थलों का चिन्हांकन कर लिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वे विवादित न हों।

उन्होंने नए बूथों का दो बार सत्यापन, मतदेय स्थल चयन में लेखपाल और सचिवों की सहभागिता तथा राजनीतिक दलों से सूची साझा करने के निर्देश दिए। बीएलओ की नियुक्ति व प्रशिक्षण, बीएलओ ऐप के उपयोग पर भी जोर दिया। वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान कार्य में तेजी लाने और ड्राफ्ट सूची में न शामिल मतदाताओं के दस्तावेज सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। 01 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानकर SIR की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, साथ ही 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर 2026 की अग्रिम अर्हता के आवेदन भी लिए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी 18 वर्ष के पात्र युवाओं के नाम अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं। बीएलओ मतदाता से गणना प्रपत्र लेकर एक प्रति सुरक्षित रखेंगे और दूसरी मतदाता को लौटाएंगे। कोई अन्य अभिलेख न लिया जाए। शहरी व प्रवासी मतदाता ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मिशन मोड में पारदर्शिता, सटीकता और समयबद्धता से किया जाए।

03 नवम्बर तक प्रशिक्षण व प्रपत्र मुद्रण, 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक घर-घर वितरण, 09 दिसम्बर को ड्राफ्ट सूची प्रकाशन, 08 जनवरी तक दावे-आपत्तियां, 31 जनवरी तक निस्तारण और 07 फरवरी 2026 को अंतिम सूची प्रकाशित होगी।

शिक्षक निर्वाचन हेतु फॉर्म-19 में केवल वे अध्यापक शामिल होंगे जो पिछले 6 वर्षों में लगातार 3 साल पढ़ा रहे हों। सत्यापन प्रधानाचार्य, लेखपाल और कानूनगो द्वारा कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को समय से उपलब्ध कराएं और प्रशासन का सहयोग करें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *