आजमगढ़ पुलिस ने उत्साहपूर्वक शुरू किया ‘यातायात माह नवम्बर’, शपथ और हस्ताक्षर अभियान से सड़क सुरक्षा का संदेश
1 min read
आजमगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद आजमगढ़ में ‘यातायात माह – नवम्बर 2025’ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा की शपथ ली। अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरूकता फैलाना है, जिसमें संदेश दिया गया कि ‘जीवन अमूल्य है, व्यर्थ न गवाएं। आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प।’
अग्रसेन चौक सहित सभी थाना क्षेत्रों, कार्यालयों और प्रमुख स्थलों पर ‘पहल – दस्तखत अभियान’ चलाया गया। इसमें आम नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली। इसका लक्ष्य सड़क सुरक्षा के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी को मजबूत करना है।
नियम पालन के प्रमुख संदेश और निरंतर अभियान :
अभियान में चार मुख्य संदेश दिए गए:
1. वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
2. नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
3. ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।
4. ट्रैफिक सिग्नल और यातायात चिन्हों का पूरी तरह पालन करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा, ‘सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन कर हम न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।’
पूरे माह भर जनपद के थानों, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर यातायात जागरूकता रैलियां, शपथ कार्यक्रम, हस्ताक्षर अभियान और रोड सेफ्टी कैम्प आयोजित किए जाएंगे। आजमगढ़ पुलिस नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को बढ़ावा देगी।
