बांके से प्रेमिका की गर्दन और दोनों हाथ काटे, फिर लाश के पास बैठकर रोया; बयां की दर्दनाक सच्चाई
1 min read
रायबरेली। समोधा गांव की रहने वाली सोनी (26) की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। इसका खुलासा पुलिस ने बृहस्पतिवार को किया। हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने जुर्म भी कबूल लिया है। महिला की हत्या बांके से ताबड़ताड़ वार कर की गई थी। उसका सिर भी बांके से काट दिया गया था। वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ देर लाश के पास बैठकर रोया।
हत्या का कारण केवल इतना था कि आरोपी महिला को मिलने के लिए बुला रहा था और वह नहीं जा रही थी। आरोपी को शक था कि उसके संबंध किसी और से हो गए हैं। हालांकि शव मिलने के बाद मृतका की मां ने उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अब प्रेमी के हत्यारोपी होने से केस पूरी तरह से बदल गया है।
26 अक्तूबर का दोपहर को समोधा गांव की सोनी लापता हो गई थी। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार सुबह सोनी का क्षत विक्षत शव चूरुवा पश्चिम बाईपास मार्ग के किनारे खेत में मिला था।
धड़ 40 मीटर दूर पड़ा था और शव भी सड़ गया था। इस कारण काफी देर तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। बाद में सोनी की मां कुसुमा देवी ने पायल देखकर बेटी की पहचान की थी। इस हत्याकांड में कुसुमा देवी ने सोनी के पति गुरु प्रसाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि सोनी काफी समय से पति से अलग मायके में रह रही थी।
केस हिस्ट्री समझने के बाद जब पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं को खंगालना शुरू किया और सिक्का खेड़ा गांव के रहने वाले राजू पासी पर शक की सुई गई और पुलिस ने उसे बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
राजू के मुताबिक 26 अक्तूबर को उसी के बुलावे पर जैसे ही सोनी उससे मिलने के लिए खेत पर आई, उसने बांके से उस पर कई वार किए और सिर काटकर अलग कर दिया। राजू ने सोनी के दोनों हाथ भी काट दिए थे। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सोनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।
