चौकी इंचार्ज को पीटा: दरोगा व उसके परिवार ने दौड़ाकर मारा, VDA ने सील किया था मकान; जानें मामला
1 min readवाराणसी. मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली चौकी में उसी क्षेत्र में रहने वाले मिर्जापुर में तैनात दरोगा व उसके परिवार ने लाठी-डंडे से लैस हो चौकी पर पहुंचकर इंचार्ज देवेंद्र दुबे पर प्राणघातक हमला कर दिया। चौकी इंचार्ज ने अंदर से गेट बंद कर किसी तरह से जान बचाई और थाने पर मदद के लिए फोन किया। थाने से अतिरिक्त फोर्स ने जाकर चौकी इंचार्ज की जान बचाने के साथ ही हमलावरों को पकड़ कर थाने ले आई।
जानकारी के अनुसार, कोलकाता के बड़ी बाजार निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने 2010 में अपने रिश्तेदार और मिर्जापुर पुलिस लाइन में तैनात मिथलेश सिंह के माध्यम से जमीन ली। उसी पर मकान का निर्माण हो रहा था। मानक के विपरीत मकान बनने पर पिछले दिनों वीडीए ने मकान को सील कर दिया था।
इसपर कोलकाता से धर्मेंद्र कुमार सिंह ने यहां आकर वीडीए के जुर्माना को भरकर अपना सील मकान को खुलवा लिया था। धर्मेंद्र जब अपने मकान का सील तोड़ कर अंदर जा रहा था, तभी किसी ने चौकी इंचार्ज को फोन पर सील मकान को खोलने की सूचना दी। जब पुलिस माैके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने दुर्व्यवहार कर कर्मियों को भगा दिया।
इस बीच, धर्मेंद्र अपने सारे कागजात लेकर चौकी पहुंच गया। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले मिथलेश सिंह, पुत्र आशुतोष, आनंद व पुत्री अन्नु सिंह पत्नी किरन लाठी-डंडे के साथ चौकी पर पहुंचकर इंचार्ज के ऊपर हमला कर दिया। साथ ही धर्मेंद्र के भतीजे आर्यन सिंह व उसके ड्राइवर कृष्णा बारी को भी मारने-पीटने लगे। इस मामले में आर्यन व चौकी इंचार्ज की तरफ से उक्त आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
