शादी और एक बच्चा होने के बाद विवाहिता को हुआ इश्क, प्रेमी के लिए पति को दी धमकी; रचाई शादी
1 min read
जौनपुर। एक पति ने पत्नी की धमकी से डरकर उसे तहसील ले जाकर न सिर्फ तलाक दे दिया, बल्कि शादी भी उसके प्रेमी को बुलाकर करा दिया। खास बात यह रही कि शादी से लेकर विदाई तक मौजूद रहा। यह अनोखा मामला क्षेत्र के ताखा शिवपुर गांव का है।
हुसैनाबाद गांव निवासी श्याम बली की बेटी रवीना की शादी जून 2021 में ताखा शिवपुर निवासी ज्ञानचंद्र से हुई। ज्ञानचंद्र के मुताबिक उसका वैवाहिक जीवन शुरू में खुशहाल रहा और उनके तीन वर्षीय एक पुत्र भी है। कुछ समय बाद वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए अहमदाबाद (गुजरात) में नौकरी करने चला गया।
इसी बीच, पत्नी का अपने मायके हुसैनाबाद के निवासी प्रदीप गौतम से संपर्क हो गया। दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत शुरू हुई जो धीरे-धीरे मुलाकातों में बदल गई। बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध गहराता चला गया। ससुराल वालों को जब इस संबंध की जानकारी मिली तो उन्होंने रवीना को समझाने की कोशिश की।
आरोप है कि विवाहिता उल्टा परिवार को धमकी देने लगी कि अगर मामला आगे बढ़ाया गया तो वह खुदकुशी कर सबको फंसा देगी। इससे डरकर ससुराल वालों ने पूरा मामला उसके पति ज्ञानचंद्र को बताया। दीपावली के अवसर पर जब ज्ञानचंद्र घर लौटा, तो उसने पत्नी का मोबाइल फोन देखा और सारा राज खुल गया। पति के मुताबिक उसने अपनी पत्नी के मायके वालों से बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अंत में उसने खुद ही निर्णय लेते हुए शुक्रवार को अपनी पत्नी के प्रेमी को तहसील परिसर में बुलाया। वहां उसने पहले अपनी पत्नी को तलाक दिया और फिर समाज के सामने उसकी शादी उसी प्रेमी प्रदीप गौतम से करा दी।
इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। ग्रामीणों का कहना है कि पति का यह कदम समाज में मिसाल तो बना, लेकिन यह भी दर्शाता है कि मोबाइल और आधुनिक संपर्क माध्यम किस तरह वैवाहिक रिश्तों को प्रभावित कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किरन कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है।
