युवक का गला काटा: घर जाते वक्त हुआ था विवाद, बेटे की लाश देख बेसुध हुई मां; पिता ने दी नामजद तहरीर
1 min read
बलिया। बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के महालीपुर निवासी चंदन राजभर (24) की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना की खबर लगते ही क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने मामले की जानकारी किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज मामले की छानबीन में जुट गई। गांव में तनाव को देखते हुए दो थानों की पुलिस तैनात है। महालीपुर गांव निवासी गणेश राजभर का बेटा चंदन राजभर देर शाम डेरा से घर पर खाना खाने जा रहा था। मनियर-बड़ागांव मार्ग के महली पुर पुलिया के पास कुछ बदमाश पहले से बैठे हुए थे। चंदन को देख गाली-गलौज देते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया।
युवक बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां स्वास्थ्यकर्मी ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इमरजेंसी में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के पिता ने पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी कौशल पाठक ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम को भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हत्या के पीछे युवकों के दो गुटों का विवाद बताया जा रहा है।
