आजमगढ़ में मामूली बात को लेकर हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल, पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार
1 min read
आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कटोही गांव में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में एक पक्ष की मीरा देवी ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
मीरा देवी की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, 11 नवंबर की सुबह करीब 7 बजे कुछ महिलाओं ने मीरा देवी व उनकी पुत्री रूबी को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि मारपीट की घटना चकबंदी के दौरान लगाए गए पत्थर को हटाने के विवाद में हुई।
बताया गया कि कुछ लोगों ने पत्थर उखाड़कर फेंका, जिसे रूबी ने देख लिया और विरोध किया। इस पर आरोपियों ने हमला कर दिया। मीरा देवी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला और धमकी देने की कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष अतरौलिया को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
