आप मुझ पर बुलडोजर चला दो’: मकान तोड़ने पहुंचे अफसरों के सामने आई महिला, बोली- मेरे मुस्लिम होने…
1 min read
वाराणसी। शनिवार को पीडब्ल्यूडी और प्रशासन की टीम दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने पहुंची। सुबह करीब 12 बजे पहुंची टीम ने भवन संख्या डी 50/207 पर कार्रवाई शुरू की तो भवन स्वामी मोहम्मद शाजिद और मोहम्मद वाजिद ने खाली करने के लिए समय मांगा।
टीम ने 10 मिनट का समय दिया। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। हथौड़ा की मदद से तीन मंजिला मकान ध्वस्त किया गया और आठ दुकानें गिराई गईं।
टीम ने मकान में ऊपरी मंजिल पर पांच मजदूर लगाकर तोड़फोड़ शुरू की गई। टीम ने ऊपर जाने के लिए ताला की चाबी मांगी लेकिन नहीं मिली। इसके बाद ताला तोड़कर कार्रवाई शुरू की गई।
करीब आठ घंटे तक चली कार्रवाई में मकान और आठ दुकानें तोड़ दी गईं। इसी भवन के सामने चार मंजिला मकान सीके 67/27 भी अवैध घोषित है। टीम यहां तोड़ने गई तो यहां मकान मालिक नसीमा बनो ने विरोध करना शुरू कर दिया।
कहा कि उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। आरोप लगाया कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। कहा कि उन्हें जब नोटिस मिल जाएगा, उसके बाद ही वह मकान तोड़ने देंगी। यह वही मकान है, जिसे वीडीए की टीम ने चिह्नित किया थे। वीडीए ने महिला मकान मालिक से कहा कि कार्यालय आकर संपर्क करिए।
पिछले दिनों वीडीए ने 12 मकानों को चिह्नित किया था, उसी में से यह एक मकान था। कार्रवाई के दौरान दालमंडी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया था।
इस दौरान आगे का मार्केट खुला हुआ था और दालमंडी जाने वाले सभी गलियों में जाम की स्थिति थी। वीडीए के अफसरों ने बताया कि शनिवार को तीन मकान गिराए जाने थे लेकिन एक पर ही कार्रवाई हो सकी है। बाकी के दो मकानों पर रविवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी।
