Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : ओम अग्रवाल बने लायंस क्लब के अध्यक्ष, नए पदाधिकारियों ने ली शपथ

1 min read

आजमगढ़। लायंस क्लब आजमगढ़ का 25वां अधिष्ठापन समारोह रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। निवर्तमान अध्यक्ष लायन अशोक श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया और वर्ष भर सदस्यों द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। प्रयागराज से पधारे मंडल अध्यक्ष लायन डॉ. अर्पण धर दुबे ने अधिष्ठापन की विधिवत घोषणा की। उन्होंने क्लब को मंडल का अद्वितीय क्लब बताते हुए कहा कि इसकी सेवाएं समाज के उस वर्ग तक पहुंचती हैं, जो आम नागरिकों की नजरों से ओझल रहता है। लायंस क्लब के संस्थापक मेलविन जोन्स को निर्वाण प्राप्त व्यक्ति बताते हुए उन्होंने सदस्यों से उनके व्यक्तित्व को स्मरण करने का आह्वान किया। डॉ. दुबे ने कहा कि हमें गर्व है कि हम विश्व की सबसे बड़ी सेवा संगठन के सदस्य हैं और यह क्लब आने वाले वर्षों में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर चार नए सदस्यों—लायन सुदर्शन दास अग्रवाल, लायन नितिन गौर, लायन विजय कुमार और लायन सोमनाथ गोयल—को उप मंडल अध्यक्ष द्वितीय लायन उमेश चंद्र कक्कड़ ने दीक्षा दिलाई। उप मंडल अध्यक्ष प्रथम लायन उदय चंदानी ने नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। लायन ओम अग्रवाल अध्यक्ष, लायन सुनील अग्रवाल सचिव, लायन रवि जायसवाल कोषाध्यक्ष और लायन संजय डालमिया पीआरओ बने। शपथ ग्रहण समारोह नए अंदाज में संपन्न हुआ। नए अध्यक्ष लायन ओम अग्रवाल ने उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण, डायबिटीज, नेत्र चिकित्सा और स्वच्छता कार्यक्रम प्राथमिकता रहेंगे। शंकर नेत्रालय वाराणसी के सहयोग से निर्धन-गरीबों के लिए प्रति माह आंखों की जांच एवं दवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन होम्योपैथी डॉ. भक्तवत्सल और हमाई के सचिव डॉ. सीजी मौर्य ने मंडल अध्यक्ष लायन डॉ. अर्पण धर दुबे तथा होम्योपैथिक चिकित्सक लायन डॉ. एसके शुक्ला का सम्मान किया। जोन चेयरपर्सन लायन अशोक श्रीवास्तव ने एमजेएफ सदस्यता ग्रहण की। मुख्य अतिथि एमजेएफ डॉ. अर्पण धर दुबे ने क्लब की कार्य लगन और पारिवारिक वातावरण की सराहना की। अंत में सचिव लायन सुनील अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ओम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, गोकुल दास, शंकर साव और शशि भूषण ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ. भक्तवत्सल ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष श्रेय अग्रवाल, सचिव भारत विकास परिषद अशोक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आईएमए अध्यक्ष डॉ. निर्मल श्रीवास्तव, अमर अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अमृत अग्रवाल सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *