आजमगढ़ : निर्वाचन कार्य करने से इनकार करने पर बीएलओ के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
1 min read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}
आज़मगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र 347 में तैनात बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) इंदू यादव पर अपने दायित्वों का निर्वहन न करने का आरोप लगा है। शिकायत के आधार पर रानी की सराय थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी रानी की सराय मनोज कुमार शर्मा ने थाने में तहरीर देकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बीएलओ इंदू यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
बताया गया कि बूथ संख्या 312, कंपोजिट विद्यालय मोलनापुर माफी (कक्ष संख्या-1) पर नियुक्त इंदू यादव ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2025 में आवश्यक गणना प्रपत्र और बीएलओ किट लेने से मना कर दिया।मोबाइल पर संपर्क करने पर कॉल रिसीव न करने, तथा कार्यालय द्वारा बातचीत के प्रयास पर कार्य न करने का हवाला देने की भी सूचना सुपरवाइजर द्वारा दी गई। 11 नवंबर को दोबारा संपर्क किए जाने पर भी उन्होंने स्पष्ट रूप से काम करने से इंकार कर दिया, जिसे आयोग के निर्देशों का उल्लंघन माना गया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने पुष्टि की कि खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर बीएलओ इंदू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
