आजमगढ़ : दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत
1 min read
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खुटौली गांव के पास सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक शादी कार्यक्रम में टेंट लगाने का काम करके घर लौट रहे थे।मृतकों की पहचान फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरादर गांव निवासी शशिकांत (24 वर्ष) और उसके साथी प्रिंस (15 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों टेंट हाउस का काम करते थे। सोमवार को शादी कार्यक्रम में टेंट लगाने के बाद वे बाइक से घर वापस जा रहे थे। खुटौली गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस को जानकारी दी। एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया, जबकि शशिकांत को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रात में शशिकांत की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भारी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे। फूलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गंगा राम बिंद ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश और जांच की जा रही है।
