आजमगढ़ : जनसंवाद में 67 फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं, निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश
1 min read
आजमगढ़। पुलिस कार्यालय में पूर्व में आयोजित जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच के उपरांत फीडबैक से असंतोष व्यक्त करने वाले कुल 130 आवेदकों को पुनः जनसुनवाई (जनसंवाद) हेतु आमंत्रित किया गया था। इसी क्रम में बुधवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में 67 आवेदक उपस्थित हुए।जनसंवाद के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा आवेदकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया।अधिकारियों ने मामलों की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जहां आवश्यक हो, वहां राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर विवादों का समाधान कराया जाए। साथ ही आवेदकों को आश्वस्त किया गया कि उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस एवं जनता के मध्य संवाद को मजबूत करना तथा जनसमस्याओं का न्यायसंगत और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना रहा।
