Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़: दौड़ में आराध्या यादव, कबड्डी में कन्हैया की टीम का रहा दबदबा 

1 min read

आजमगढ़। विकास खंड सठियांव क्षेत्र के मुहब्बतपुर गांव मे सोमवार को खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव में दौड़, कबड्डी सहित विभिन्न खेलों में क्षेत्र के खिलाड़ियों प्रतिभाग किया। खेल में जीत हासिल करने बालक व बालिकाओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

क्षेत्र के लालसा कृषक इंटर कॉलेज नीबी- मुहब्बतपुर के ग्राउंड में कक्षा एक से पांच के बालक वर्ग में कबड्डी में कन्हैया यादव की टीम प्रथम, पावन निषाद द्वितीय। कक्षा 6 से 8 के कबड्डी टीम में युवराज राजभर प्रथम, अंश यादव की टीम द्वितीय एव किशन यादव की टीम तृतीय स्थान पर रही। दौड़ प्रतियोगिता में 200 मीटर अविनाश राजभर प्रथम, हरिभजन यादव द्वितीय, सतीश राजभर तृतीय। 400 मीटर दौड़ में अंश यादव प्रथम, शिवम विश्वकर्मा द्वितीय, किशन पाल तृतीय। जूनियर वर्ग में अंश यादव प्रथम, अनिकेत राजभर द्वितीय, यवराज राजभर तृतीय स्थान। हरिभजन यादव प्रथम, विराट प्रताप सिंह द्वितीय, प्रदीप यादव तृतीय स्थान पर विजेता बना। सब जूनियर वर्ग में आराध्या यादव प्रथम, आकांक्षा यादव द्वितीय, अनन्या यादव तृतीय स्थान पर कब्ज़ा कर विजेता बनी। आयोजक एसएसबी फोर्स मे कार्यरत कुश्ती कोच दीपक सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले बालक बालिकाओं मे मेडल, शील्ड, ट्राफी, ट्रेसूट पुरस्कार वितरित कर उन्हे सम्मानित किया गया। इस दौरान कोच विजय यादव, कोच आकाश कुमार रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव, अवधेश यादव प्रबंधक, सुरेश यादव, प्रदीप सिंह अध्यापक, आकाश सिंह, सूरज यादव, संजय यादव, रमेश गौड सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *