आजमगढ़ : जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार, आदेश उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई
1 min read
जिलाबदर आदेश के बावजूद जनपद में रह रहा था अभियुक्त
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिधारी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना सिधारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक युगराज सिंह, हेड कांस्टेबल शम्भू यादव एवं कांस्टेबल सिद्धार्थ गोंड की टीम ने मंगलवार को करीब 11:30 बजे अभियुक्त राजवीर उर्फ विपुल यादव (22 वर्ष), निवासी ग्राम चकबिलिन्दा, थाना सिधारी को उसके घर से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आजमगढ़ द्वारा उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 की धारा 3(1) के तहत दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को जिलाबदर आदेश पारित किया गया था, जिसकी तामील 17 दिसंबर 2025 को कर दी गई थी। आदेश के तहत अभियुक्त को जनपद की सीमा से बाहर रहना था, लेकिन वह आदेश का उल्लंघन करते हुए आजमगढ़ में ही निवास कर रहा था।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने जिलाबदर आदेश की जानकारी होने के बावजूद अपने घर पर रहने की बात स्वीकार की। इस संबंध में थाना सिधारी पर मु0अ0सं0 540/25 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सख्त संदेश गया है।
