पतंग लूटने में पटरी पर फंसा मासूम, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी; सैयदराजा रेलवे फाटक की घटना ने चौंकाया
1 min read
चंदौली। नगर के रेलवे फाटक के पास बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला नजारा देखने को मिला, जहां पतंग लूटने के चक्कर में 14 वर्षीय किशोर सोनू की जान जाते-जाते बच गई। घटना ने वहां मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया।
रेलवे फाटक के आसपास जान जोखिम में डालकर दर्जनों बच्चे अक्सर पटरी के पास पतंग लूटते देखे जाते हैं। बुधवार दोपहर भी ऐसा ही हो रहा था। इसी दौरान एक किशोर पतंग पकड़ने के प्रयास में पटरी पर चला गया। तभी अचानक एक मालगाड़ी आ गई।
सैयदराजा का किशोर सोनू ने घबराहट में हटने के बजाय पटरी पर ही लेटने का खतरनाक फैसला कर लिया। देखते ही देखते पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई। हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद किशोर को एक भी खरोंच तक नहीं आई।
मालगाड़ी के गुजरने के बाद जब वह सुरक्षित उठा तो आसपास मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए। लोगों ने किशोर को कड़ी फटकार लगाते हुए वहां से भगा दिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है।
लोगों का कहना है कि पतंगबाजी के दौरान बच्चों द्वारा रेलवे ट्रैक के पास की जा रही लापरवाही कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रेलवे फाटक के आसपास निगरानी बढ़ाई जाए और बच्चों व अभिभावकों को जागरूक किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
