तीन बच्चियों की मौत: कनेर का बीज खाने से बिगड़ी तबीयत, दो थीं सगी बहनें, एक-एक कर तोड़ा दम
1 min read
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना गांव में रविवार को कनेर फली का बीज खाने से दो सगी बहन सहित तीन बच्चियों की मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, हर्षिता (6) अपनी बहन अंशिका (3) पुत्री मिथलेश प्रजापति व पड़ोसी मनीष प्रजापति की बेटी नैंसी (4) घर से थोड़ी दूरी पर खेल रही थीं। इस दौरान खेलते-खेलते सभी कनेर की फली के पास पहुंच गईं। बीज देखने में आकर्षित लगी तो उसे फल समझ कर खा गईं। जब पेट में दर्द हुआ तो बच्चियां अपने घर चली गईं। देखते ही देखते रविवार शाम को हर्षिता की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। हर्षिता को परिजन गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस मौत से परिजन रोने-बिलखने लगे। सोमवार की सुबह परिजन और हैरान रह गए तब हर्षिता की छोटी बहन अंशिका की भी तबीयत बिगड़ गई। उसको भी परिजन लेकर अस्पताल भागे। डॉक्टरों ने उसको भी दोपहर में मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार की दो बहनों की मौत से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इधर लोग दोनों के दाह संस्कार की तैयारी कर ही रहे थे कि पड़ोस की बच्ची नैंसी की भी अस्पताल में मौत हो गई। दो दिनों में बारी-बारी से तीन बच्चियों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं, सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दर्दनाक मामले की जानकारी मिलते ही थोड़ी देर में वहां एडीसीपी वैभव बांगर और तहसीलदार राजातालाब भी पहुंच गए। इस मामले से सशंकित हो अन्य बच्चों का भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाल जाना है।
