मस्जिद और मकानों पर फिर चला बाबा का बुलडोजर, प्रशासन ने की अवैध निर्माण पर कार्रवाई
1 min readसंभल। संभल जिले के रायाबुजुर्ग गांव के पास सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासनिक टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध रूप से बनी मस्जिद और दो-तीन मकानों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग माैके पर डटे रहे।
संभल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि रायाबुजुर्ग में कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया था। इसमें एक मस्जिद और दो-तीन मकान शामिल थे। कब्जाधारियों ने तीन दिन का समय मांगा था लेकिन तय समय में निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने अवैध रूप से बनी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया।
मकान मालिकों को भी कई बार नोटिस दिए गए लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। तहसीलदार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित लोगों ने निर्माण और जमीन को लेकर कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। अब वह स्वयं अतिक्रमण हटाने में लगे हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 से 14 के दौरान लोगों ने सरकारी भूमि पर मस्जिद और तालाब की जमीन पर बरात घर बनाकर उनका व्यावसायिक उपयोग किया था। इन सभी अतिक्रमणों को हटाया जा चुका है। तहसीलदार ने बताया कि पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।
