Latest News

The News Complete in Website

सीएम योगी ने प्रगति पोर्टल की समीक्षा की, जन-शिकायतों के समाधान पर किया संवाद

1 min read

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रगति पोर्टल (PRAGATI Portal) यानी प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्पलीमेंटेशन की समीक्षा की। इस पर परियोजनाओं, योजनाओं एवं जन-शिकायतों के समाधान पर संवाद किया।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रगति पोर्टल एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है। इससे लोगों की जिम्मेदारी तय हुई है। सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय सुधार में भी अहम रोल अदा किया है। पहले जिस प्रोजेक्ट में वर्षों लगते थे, उसमें महीने , फिर दिन में काम हुआ। प्रगति पोर्टल इस परिवर्तन का आधार रहा है। इसके तहत सभी विभाग एक साथ बैठते हैं, एक-दूसरे से बात करके समस्याओं को हल करते हैं।

प्रगति के माध्यम से 97 फीसदी समस्याओं के निदान का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। हर योजना का लाभ आमजन तक पहुंचे, पीएम मोदी के इस विजन को इसके माध्यम से गति मिली है। 2014 के पहले प्रोजेक्ट स्वीकृत तो होते थे, लेकिन कंप्लीट नहीं होते थे। आज हर प्रोजेक्ट के शुरुआत के साथ ही उसके पूरा होने का समय निर्धारित हो जाता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *