सांसद अवधेश बोले बयान, बेटे पर लगा आरोप निराधार
1 min read
अयोध्या। सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर मुकदमा दर्ज होने पर कहा.. बेटे पर लगा आरोप निराधार बेबुनियाद, राजनीति से प्रेरित है। कहा, अखिलेश यादव ने मेरे बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में दिया है टिकट, मिल्कीपुर सपा जीत रही है इसलिए भाजपा बेचैन है, मेरे बेटे पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है, थाना रौनाही क्षेत्र के हाजीपुर बरसेंडी गांव में रौनाही पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार से एक आवेदक दुखीराम की मौत हो गई, इस आंदोलन को दबाने के लिए भाजपा साजिश कर रही है।